नए कृषि विधेयक को लेकर गृहमंत्री व ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू का केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यह विधेयक लाकर किसानों को कॉर्पोरेट व निजी कंपनियों का गुलाम बनाने की साज़िश कर रही है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों का शोषण करने के ध्येय से देश में नए किसान अध्यादेश लेकर आई है. मैं स्वयं किसान का बेटा हूँ, कृषक पृष्टभूमि से आता हूँ. इसीलिए यह कह सकता हूँ कि यह बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है. मैं देश के अन्य सभी किसान साथियों की तरह इस बिल का पूरजोर विरोध करता हूँ. उन्होंने अध्यादेश में किसान विरोधी कारणों को गिनवाते हुए कहा कि अगर मंडियां खत्म हो गई, तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगी. जिससे किसानों में अफरातफरी व असंतोष का माहौल उत्पन्न होगा वही कृषि विधेयक के विरोध में हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में किसानों ने राज्य के प्रमुख हाइवे को जाम कर दिया है। कुरुक्षेत्र कैथल हाइवे भी प्रदर्शन के चलते जाम है। वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी किसानों के साथ ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है। कुरुक्षेत्र के पिपली में भारी पुलिस बल तैनात हैं और कड़ी चौकसी रखी जा रही है। किसानों के प्रदर्शन के चलते हरियाणा में जगह-जगह जाम लगा हुआ है।
राज्यसभा में भी पास हुआ कृषि विधेयक
उधर लोकसभा के बाद कृषि बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान बिल को राज्यसभा में पेश किया था। उच्च सदन में किसान बिल को लेकर तीखी बहस हुई थी।