कोरबा। देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के निर्देश के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाल्को नगर कोरबा ब्रांच में भी संघर्षरत किसानों के समर्थन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिरोध एवं आक्रोश प्रदर्शित किया गयाl
वर्तमान भारत सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए लगातार किसान एवं मजदूर विरोधी कानून बनाती जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आज पंजाब ,हरियाणा एवं देश के कोने कोने में किसानो- मजदूरो का आक्रोश सड़क पर दिखाई दे रहा है l भारत भर के मजदूर एवं किसान अब एक निर्णायक लड़ाई की ओर अग्रसर हो रहे हैं प्रतिरोध को देखते हुए भारत सरकार को किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी बिल को वापस लेना चाहिए l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाल्को नगर कोरबा महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन करती है इस विधेयक को कानून बनने से आप रोक दें l वर्तमान भारत सरकार किसानों एवं मजदूरों को कारपोरेट घराने के हाथों में बेचने को आतुर है इस जघन्य कृत्य को रोकने के लिए भारत का किसान और मजदूर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से बारंबार निवेदन करता है l
(एटक एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्व महासचिव कामरेड ए बी वर्धन जी की पंचानवे 95 जयंती के अवसर पर एलमुनियम एंप्लाइज यूनियन एटक एवं भारती कम्युनिस्ट पार्टी वाल्को नगर ब्रांच की ओर से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई