कोरबा। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शनिवार को दीपका एरिया के दुकानों में छापामार करवाई करते हुए दुकान संचालको को समझाइस दी गई है। मिठाई में एमएफडी व एक्सपाइरी डेट न लिखने वाले साफ सफाई नही रखने,ग्लव्स मस्क उसे नही करने के कारण लगभग 11 हजार का चालान काटा गया सभी फर्मो को covid 19 के नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया एवं अन्य कमी होने पर सुधार सूचना दिया जा रहा है।
खाद्य विभाग की टीम ने दीपका एरिया के दुकानों का निरिक्षण किया गया। जिसमे अमन डेयरी ,जय माँ सर्वमंगला जुस सेंटर शालीमार डेयरी ,शिवम् स्वीट्स अन्नपूर्णा डेयरी , राधे स्वीट्स , बीनकर स्वीट्स मधुबन स्वीट्स सहित कई दुकानों की जाँच की गई। जिस दौरान मिठाइयों में निर्माण एवं समाप्ति की तिथि दर्ज नहीं होने , लाइसेंस डिस्प्ले नही करने,साफ सफाई नही रखने,ग्लव्स मस्क उसे नही करने के कारण लगभग 11 हजार का चालान काटा गया सभी फर्मो को covid 19 के नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया एवं अन्य कमी होने पर सुधार सूचना दिया जा रहा है।
टीम मे नायाब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ,विकास भगत , फोड़ एवं सेफ्टी अधिकारी आर आर देवांगन नगर पालिका से सचिन शामिल थे।