कुणाल कामरा का जिक्र पर असदुद्दीन ओवैसी का CM योगी-फडणवीस पर हमला, बोले- ‘ये सिर्फ मुसलमानों का…’

24

The Duniyadari: नागपुर हिंसा के आरोपियों के घर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ पर एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है.

सांसद ओवैसी ने कहा कुणाल कामरा ने किसी को गद्दार बोल दिया तो एकनाथ शिंदे की पार्टी वाले बोले कि हमारे नेता को गद्दार बोला और उसका दफ्तर तोड़ दिए. हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि इन तोड़फोड़ करने वालों के घर को तोड़ा जाएगा या नहीं. इरफान अंसारी की हत्या करने वालों के घर तोड़े जाएंगे, आप सिर्फ मुसलमानों का घर तोड़ रहे.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा कथित टिप्पणी करने पर उनके दफ्तर में की गई तोड़फोड़ एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. एआईएमआईएम चीफ ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है कि क्या अब इन तोड़फोड़ करने वालों के घर बुलडोजर चलेगा.

सिर्फ अल्लाह के आगे झुकते हैं- ओवैसी

एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कुणाल कामरा को धमकी देने वालों के घर नहीं तोड़े जा रहे. तोड़फोड़ करने वालों को जमानत मिल गई. पुलिस उनके साथ है, कोई भी सत्ता में ज्यादा दिन रहने वाला नहीं है. उन्होंने कहा ”भारत में बादशाहों के महल वीरान हैं तुम्हारे भी महल वीरान होंगे”. अगर तुम सोच रहे हो कि हम झुक जाएंगे तो याद रखो कि हम सिर्फ अल्लाह के आगे झुकते हैं वक्त के यज़ीदियों और फिरोन के आगे नहीं.”