0 दो दिन पहले ही हुआ है हॉस्पिटल का शुभारंभ
कोरबा। शहर के कृष्णा कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में कल देर रात एक 76 वर्षीय बुजुर्ग का निधन हो गया।कृष्णा हॉस्पिटल को दो दिन पूर्व ही कोविड अस्पताल तैयार कर संक्रमित मरीजो का उपचार किया जा रहा है। हॉस्पिटल शुरुवात के बाद हुई मौत से अस्पताल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीज बुजुर्ग पहले से ही हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेसर के मरीज़ थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद वे पौडीबाहर के अपने घर में होम आईसोलेशन में थे। अचानक कल सुबह तबियत बिगड़ने और साँस लेने में परेशानी के कारण बुजुर्ग को परिजनों की सहमति से कोसाबाडी के कृष्णा कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती किया गया था। डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी परंतु देर रात हालत और बिगड़ गई तथा बुजुर्ग का रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास निधन हो गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कृष्णा कोविड सेंटर का शुरुवात हुआ है। मृतक बालको से सेवा निव्रत कर्मी थे और अभी पौडीबाहर में निवासरत थे।
अस्पताल प्रबंधन ने बुज़ुर्ग के निधन की सूचना जिला प्रशासन और सी॰एम॰एच॰ओ॰ कार्यालय को दे दी है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासन की निगरानी में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राताखार के मसीह कब्रस्तान में किया जाएगा।