कोरबा। केपीएल सीजन 03 का फ़ाइनल मुक़ाबला आज दर्री के लाल मैदान में खेला जा रहा हैं। फ़ाइनल मुकाबला में बादशाहत कायम रखने ब्लैक पैंथर और गोल्डन ईगल के बीच खेला जा रहा है। आज के रोमांचक मैच को देखने मैदान में खचाखक दर्शको भीड़ उमड़ी है।

बता दें कि कोरबा प्रीमियर लीग सीजन3 का अंतिम व फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर और गोल्डन ईगल के मध्य खेला जा रहा है। जहा गोल्डन ईगल की टीम गत वर्ष की विजेता टीम के साथ दो दो हाथ करती नजर आ रही है।इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर निर्णय लेते हुए ब्लैक पैंथर की टीम ने गोल्डन ईगल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान 20 ओवरों में गोल्डन ईगल की टीम 133 रन बनाते हुए 134 रनो का लक्ष्य ब्लैक पेंथर को दिया।
ब्लैक पेंथर इस दौरान रनो को लेकर जूझती नजर आई उनके 72 रनो पर 4 विकेट गिरने से यह मुकाबला दोनो ओर बराबरी का बना हुआ है।वही इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री स्वयं उपस्थित होकर इस मैच के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आए।