कोरबा ब्रेकिंग: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत, एक के हो गए दो टुुकड़े

0
386

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिकअप गाड़ी एक युवक के ऊपर से गुजर गई। इससे उससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बंजारी निवासी रामनारायण यादव रविवार शाम को बाजार से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसका भांजा प्रमोद कुमार धनुहार और अमृत लाल रजक मिल गए। इन दोनों को भी रामनारायण ने अपनी बाइक में बैठा लिया। तीनों घर के लिए निकले थे।

बताया जा रहा है कि तीनों वापस बंजारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मड़ई में पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे रामनारायण और अमृतलाल काफी तेज से जमीन पर गिरे। वहीं जब प्रमोद जमीन पर गिरा तो पिकअप ड्राइवर ने उसके ही ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इससे उससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए। रामनारायण और अमृतलाल की जमीन में गिरने से ही मौत हो गई थी। इस प्रकार मौके पर ही तीनों की जान चली गई।

घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला था। वहीं आस-पास के लोगों की मदद से रामनारायण और अमृतलाल को अस्पताल भी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी गई थी।

वहीं अगले दिन सोमवार को पिकअप ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है और उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। यह इलाका काफी आउटर इलाका है। इस वजह से पूरे घटनाक्रम की जानकारी मंगलवार को सामने आई है।