The Duniyadari : कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के रवानाडांड गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शिवलाल शनिवार रात घर लौटकर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया था।
रविवार सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा खोलकर देखा गया तो वह बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने उसे तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि शिवलाल मजदूरी कर परिवार का सहयोग करता था और उसे किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं थी। उसके बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि रात तक सब कुछ सामान्य था और मौत कैसे हुई, इसका कोई अंदाज़ा नहीं है।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














