कोरबा में हसदेव नदी में नहाने उतरा टेलीकॉम इंजीनियर दो दिन से लापता

0
28

कोरबा में हसदेव नदी में नहाने उतरा टेलीकॉम इंजीनियर दो दिन से लापता है। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स लगातार इंजीनियर की तलाश कर रही है। मामला उरगा थाना का है।

जानकारी के मुताबिक मूलत: उत्तरप्रदेश के सुल्लतानपुर का रहने वाला आदर्श सिंह चिचोली देवरमाल में हसदेव नदी के टापू अपने दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने आया था।

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि आदर्श निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी में टावर इन्स्टॉलेशन से संबंधित कामकाज में लगा हुआ था। मंगलवार को वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था।

इसी दौरान वो नहाने के लिए पानी में उतर गया। लेकिन भंवर में फंसने के बाद आदर्श लापता हो गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।