कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब वन विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन शुरू हो चुका है। कर्मचारी अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा में कर्मचारियों ने अब विरोध प्रदर्शन अलग तरीके से करना शुरू कर दिया है।
शनिवार को कर्मचारियों ने एक पैर पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने बैंड बजाकर भी विरोध जताया है।कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि कोरबा में वन विभाग के कर्मचारी पिछले 5 दिनों से आंदोलन पर हैं। इनकी मांग है कि इनके लिए भी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को नियमित किया जाए। महाराष्ट्र सरकार की तरह 5 हजार रुपए पौष्टिक आहार, वर्दी भत्ता दिया जाए। इस तरह कुल मिलाकर 12 मांगें हैं। जिसके लेकर कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।