कोरबा। जिले के अलग-अलग हिस्‍सों में शनिवार को दीवाली धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने दीये और दीपक जलाए। इस मौके घर आंगन को रोशनी से जगमग किया गया। प्रतिबंध के बाद भी लोग पटाखे छोड़ते नजर आए। प्रशासन द्वारा दो घंटा पटाखा फोड़ने की अनुमति दी गई थी, पर दीपावली की रात जमकर लोगों ने पटाखे चलाए।


रोशनी के त्योहार दीपावली पर आमजन का उत्साह कोरोना काल की निराशा पर भारी पड़ा। दीपों का पर्व दीपावली जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया . लोगों ने शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा किया. मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर घर-आंगन की साफ-सफाई के साथ ही उसका रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया जा गया था।
त्योहारी सीजन में कोरोना काल की वजह से चल रही बाजारों में मंदी की सुस्ती टूट गई है। धरतेरस व छोटी दिवाली वाले दिन बाजारों में जमकर लोगों ने खरीदारी की। व्यापारियों के अनुसार छोटी दिवाली को भी अच्छा व्यापार रहा। हालांकि ऑनलाइन बाजार के बढ़ते दायरे के कारण मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों को उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं हो सका। त्योहार पर दुकानों की बजाय सेल की मार्केट में ज्यादा उछाल आया। वहीं धनतेरस पर लोग बर्तन, सोने, चांदी के सिक्कों के साथ अन्य वस्तुएं भी खरीदते नजर आए। इन दिनों बाजार में काम पहले के बजाय दोगुना हुआ है। दिवाली पर सबसे ज्यादा बिक्री रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की हुई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान, सजावटी आइटम, खाने की चीजें शामिल रही।