कोरबा। कोरोना काल के आर्थिक मंदी के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. खासकर सब्जी की बढ़ती कीमत ने लोगों का जायका भी बिगाड़ दिया है. लगातार बढ़ रही महंगाई ने रसोई बजट में तंगी ला दी है जिससे गृहणियां हलाकान हैं।
कोरोना काल में सब्जी दुकानदारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बाजार मंदा चल रहा है. पहले जहां लोग किलो में खरीदकर ले जाते थे, अब वहां ढाई सौ ग्राम खरीद रहे हैं. वही सब्जी खरीदने आए लोगों की मानें तो पहले वह दो तीन सब्जी एक बार में खरीद कर ले जाते थे, अब किसी तरह काम चलाने की बात कह रहे हैं.कोरोना वायरस के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है. ऐसे में हरी सब्जी की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण मटर , दाल , सपयाबीन बड़ी जैसे शुष्क सब्जी की कीमत में इस तरह से बढ़ोतरी लोगों का कमर तोड़ चुका है.बाद से किचन के बजट में डेढ़ से दो गुना का इजाफा हो चुका है. बाजार में सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ने लगे हैं.