पटना/ बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 822 पहुंच गयी. राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,389 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी एवं पटना में चार-चार, कटिहार में दो तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 822 हो गयी.