कोरबा। कलेक्टर के निर्देश पर दुर्गा उत्सव के अंतिम दिनों और दशहरा पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र बनाये रखने शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक प्रभारी एडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में शामिल दुर्गा समितियों के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और दुर्गा पंडालों के प्रतिनिधियों को एसडीएम श्री सुनील नायक और नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये दशहरा पर्व एवं पुतला दहन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश की जानकारी दी। बैठक में नगर निगम, स्वास्थ्य, पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों सहित मानवाधिकार बोर्ड, अल्पसंख्यक विभाग, कोरबा चर्चेस एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सिंधी एकादमी, मेमन समाज आदि के प्र्रमुख पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस बार दशहरा पर्व पर पुतला दहन का कार्यक्रम शासकीय अनुमति से ही किया जायेगा। बैठक में सर्व सम्मति से पुतला दहन शाम सात बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। दशहरा पर्व पर दहन के लिए बनाए गए पुतलो की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होगी। पुतला दहन का आयोजन किसी बस्ती या रहवासी इलाके में नहीं किया जाएगा। पुतला दहन खुले स्थान पर करने के निर्देश दिए गये हैं। पुतला दहन स्थल पर लोगों के आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाना अनिवार्य होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में आयोजन समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित 50 व्यक्ति से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगें।