कोेरबा। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम तथा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये घर-घर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान की जायेगी। सामुदायिक स्तर पर घर-घर जाकर कोरोना लक्षणात्मक व्यक्तियों की जानकारी ली जायेगी। कोरोना लक्षण वाले लोगों की कोविड जांच कर उनका आईसोलेशन या उपचार किया जायेगा। जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान दो अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। इस दौरान सर्वे दल प्रत्येक घरों में जाकर रहने वाले लोगों के बारे में स्वास्थ्य जानकारी लेंगे। सघन सामुदायिक सर्वे के दौरान कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की जायेगी। सर्वे दल में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बहुद्देशीय कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण तथा नगरीय विकास विभाग के मैदानी अमले शामिल रहेंगे। सर्वे अभियान के दौरान जिले के सभी परिवारों का कवरेज किया जायेगा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्षणात्मक व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था की जायेगी। जांच के लिये व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर उच्च जोखिम समूह वाले लोगों जैसे 60 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज से ग्रसित व्यक्ति, कैंसर अथवा किडनी रोग वाले, टी.बी. रोग, सिकल सेल तथा एड्स के मरीजों की पहले जांच कराई जायेगी। ऐसे समस्त लक्षण वाले व्यक्ति के सैंपल जांच के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की जायेगी। रैपिड एंटीजन जांच में लक्षणात्मक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ऐसे सभी लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिये लैब में भेजा जायेगा।