कोरोना हॉस्पिटल में भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ पूरी दुनिया की तबाही का सामान, क्या है….

0
267

नई दिल्ली / ए। कोरोना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना इन्फेक्शन का पता चलने के बाद वॉल्टर रीड नैशनल मेडिकल सेंटर ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ एक ऐसी चीज देखी गई जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ लेकर गए हैं जो पूरी दुनिया को मिनटों में तबाह कर सकती है। जब उन्हें वाइट हाउस से मरीन वन पर वॉल्टर रीड ले जाया गया था, तभी ये फुटबॉल उनके साथ थी। ट्रंप का कोरोना इन्फेक्शन भी इसे उनसे अलग नहीं कर सका और प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
ट्रंप के साथ गया है सूटकेस
ये केस अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ हर वक्त रहता है। इसे Presidential Emergency Satchel कहते हैं। उनके साथ एक साथी भी होता है जो जरूरत पड़ने पर फौरन हमला करने के लिए तैयार रहे। राष्ट्रपति वॉल्टर रीड में प्रेसिडेंशल स्वीट में हैं जो सुरक्षा और संपर्क उपकरणो से लैस है। जब भी कोई अमेरिकी राष्ट्रपति वाइट हाउस से बाहर गया है ये फुटबॉल उनके साथ रही है।