The दुनियादारी कोरबा।आज नगर पालिक निगम की सामान्य सभा होनी है जिसमें विपक्ष द्वारा सभा में मुद्दों पर विरोध व हंगामा होने की सम्भावना है कल विपक्ष के नेता व भाजपा नेता हितांनद अग्रवाल को निगम द्वारा नोटिस दिया गया जिसने लिखा था की आपके परिवार से p.n.Agrawal व संगीता अग्रवाल का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है आपको होम आइसोलेसन के नियमो का सख़्ती से पालन करना है और प्रशासन के कर्मचारी उनके घर पर तैनात कर दिए गए है आज नेता प्रतिपक्ष द्वारा सुबह अपना कोविड रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आइ इसके बावजूद प्रशासन द्वारा नगर पालिका की सामान्य सभा में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिससे विपक्ष के पार्षदों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है श्री हितांनद ने कहा की सत्ता का दुरुपयोग कर नगर पालिका निगम की सामान्य सभा में असल मुद्दों को भटकाने और मनमाने तरीक़े से सामान्य सभा निष्पादित करने के प्रयोजेन से कोविड जैसी महामारी का उपयोग कर मुझे बैठक में आने नहीं दिया जा रहा है जो ग़लत हे मुझे बैठक में आने दिया जाए।
K