क्या बढ़ सकती है अडानी की मुश्किलें? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

0
246

न्यूज डेस्क।हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप पर कई तरह की मुश्किलें सामने आई हैं. अडानी ग्रुप के शेयर लगातार नीचे की तरफ जा रहे हैं. इस बीच भारत में अडानी ग्रुप को लेकर कई तरह की अनिश्चिताएं बनी हुई हैं. वहीं अब सरकार ने भी अडानी ग्रुप को लेकर चुप्पी तोड़ी है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अडानी ग्रुप पर बड़ा बयान दिया गया है.

अडानी ग्रुप ने कई बैंकों से लोन लिया हुआ है. भारत में मौजूद कई बैंकों ने अडानी ग्रुप को कर्ज दिया हुआ है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी ग्रुप पर बयान देते हुए कहा गया है कि लोन देने वाले बैंकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे ओवरएक्सपोज्ड नहीं हैं, अनुमत सीमा के भीतर अडानी समूह को लोन दिया गया है.