क्रूरता पूर्वक मालवाहक में भरकर ले जा रहे मवेशी तस्कर गिरफ्तार…पुलिस के रही जांच…

0
231

 

बरपाली । बस स्टैंड बरपाली के पास मालवाहक में निर्दयता पूर्वक गाड़ी में मवेशियों को ठूस कर जैजैपुर से कोरबा ले जाई जा रही थी, उसी बीच गाड़ी रोकने के बाद जब जनपद सदस्य पीयूष गुरुद्वान और सहयोगियों ने परिवहन सम्बन्धी कारण एवम दस्तावेज की जानकारी मांगी तो, कोई संतुष्टिप्रद जानकारी नही मिली, उसके बाद तुरंत उरगा थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई थाना प्रभारी ने ततपरता दिखाते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक CG-12BB-2441 को जप्त कर लिया है, अब देखना ये है कि पुलिस इन पर आगे क्या कार्यवाही करती है ।