क्वारंटाइन सील से पूर्व कांग्रेस सांसद के हाथों का हुआ ये हाल, ट्वीट कर उन्होंने लिखा- ‘ प्रिय हरदीप सिंह पुरी…..

0
622

नई दिल्ली/ए.। हवाईअड्‌डे पर यात्रियों के हाथ पर लगाई जाने वाली क्वारंटाइन की सील त्वचा पर कितना बुरा असर कर सकती है, इसे पूर्व सांसद तथा सचिव महासचिव मधू गौड याक्षी के हाथों के हाल से समझा जा सकता है। मधू गौड याक्षी ने ट्वीट कर अपने हाथों की फोटो शेयर की है, जिसमें क्वारंटाइन सील की स्याही के रिएक्शन को देखा जा सकता है।
मधु याक्षी ने इसको लेकर केंद्रीय नागरी विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ट्विटर पर टैग करके शिकायत की है। उन्होंने लिखा- ‘ प्रिय हरदीप सिंह पुरी जी, विदेश से भारत आने पर हवाईअड्‌डे पर होम क्वारंटाइन होने के लिए हाथ पर सील लगाई जाती है।
लेकिन इसके केमिकल की ओर ध्यान दीजिए। मेरे हाथ पर दिल्ली हवाईअड्‌डे पर सील लगाई गई थी। लेकिन हाथ पर उसका रिएक्शन हुआ है।
मंत्री बोले- इस मामले में बात करूंगा
मधु याक्षी की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने भी ट्वीटर पर उत्तर दिया है। उन्होंने कहा- आपने यह बात मेरे ध्यान में लाकर दी इसके लिए आपका आभारी हूं। इसको लेकर हवाईअड्‌डा अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी के साथ चर्चा करूंगा।