दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उन पर यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में हुई है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि गजब की ईमानदारी, 2 प्रदेश, 2 स्वास्थ्य मंत्री, दोनों गिरफ्तार। बस दोनों की पार्टी आप।
सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 2017 में सीबीआई की तरफ से दायर एक केस से जुड़ा है। ED ने स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी से एक महीने पहले उनकी 4।81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी और अब उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी का कहना है कि सत्येंद जैन ने इन पैसों का इस्तेमाल जमीन खरीदने, दिल्ली के नजदीक एक फार्म लैंड खरीदने और अपना कर्ज उतारने के लिए किया।
कुमार विश्वास का तंज: दूसरी ओर आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया, “यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब मांगा था। बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया। मैंने कहा निजी संबंध अपनी जगह पर इसका जवाब दो, तो आजकल पंजाब का वसूली प्रमुख बना नया “चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूं, कोई गड़बड़ नहीं है।”
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को जेल: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को 24 मई 2022 को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी सभी टेंडरों पर एक पर्सेंट कमीशन लेने के आरोप में सिंगला और उनके पीए प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। विजय सिंगला और प्रदीप कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया है।
पेशी के बाद बाहर आते वक्त मीडिया से बातचीत में सिंगला ने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है। मुझे पार्टी, सरकार और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। मेरे साथ इंसाफ ही होगा। इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं और न ही पार्टी के अंदर मेरे खिलाफ कोई साजिश रची गई है। यह साजिश बाहरी ताकतों की है, जिसका समय आने पर पता चल जाएगा।