कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले 2 माह में 10 मामले सामने आए हैं।फिर से दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को पकड़ा है। मानिकपुर चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दादर बस्ती में एक युवक गांजा खपाने आया हुआ है इस दौरान घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया तो उसके कब्जे से 15 हजार कीमती 1 किलो 582 ग्राम गांजा जप्त किया गया।पकड़ा गया आरोपी बसंत चौहान खरमोरा का रहने वाला है। मानिकपुर डंपिंग यार्ड के पास बाइक सवार दो युवक बाइक में गांजा लेकर खपाने पहुंचे थे इस दौरान पुलिस ने जब वाहन का डिग्गी चेक किया तो 25 हजार कीमती 2 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपी किशोर दास जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति का रहने वाला है वही दूसरा आरोपी रवि श्रीवास मालखरौदा का रहने वाला है। कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में गांजा तस्करी करते 3 लोगों को पकड़ा गया है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर गांजा कहां से लेकर आए हैं और कहां खपाने वाले थे।