गांजा भरकर कार भगा रहा था ड्राइवर, पुलिस नाकेबंदी की तो पुलिसवाला ही निकला तस्कर

151

ग्वालियर. ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने एक कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में सवार दो लोगों के पास से 15 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों से जब पूछताछ की तो एक आरोपी ने बताया कि वह थाने में सिपाही है. यह सुनकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम चौंक पड़ी. इतना ही नहीं बल्कि आरोपी सिपाही ने तस्करी के लिए पारिवारिक काम के नाम पर थाने से छुट्टी ले रखी थी.

ग्वालियर का एक सिपाही थाने से छुट्टी लेकर गांजा तस्करी के धंधे में लगा हुआ था. ये सिपाही यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की तो उसकी करतूत का खुलासा हुआ. क्राइम ब्रांच और डबरा पुलिस ने बीती रात सिंध नदी के पुल पर नाकेबंदी की थी. वहां दतिया की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो कार सवार दो लोगों के पास से 15 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों में एक आकाश धाकड़ था जो ग्वालियर के विवि थाने में सिपाही है. वह बीते 17 फरवरी से पारिवारिक कार्य से छुट्टी लेकर गया था.

क्राइम ब्रांच के चेकिंग अभियान में सिपाही पकड़ाया
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बीती रात मुखबिर से खबर मिली थी कि दतिया के रास्ते ग्वालियर में गांजे की तस्करी का धंधा चल रहा है. मुखबिर ने बताया कि तस्कर लग्जरी कारों के जरिए गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और डबरा पुलिस ने बीती रात ग्वालियर- झांसी हाइवे के सिंध नदी पुल पर चेकिंग अभियान चलाया. दतिया की तरफ से एक बोलेरो कार आती नजर आई. क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने इस कार को रोका तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. लेकिन तगड़ी नाकेबंदी के कारण सिपाहियों ने कार सवारों को दबोच लिया. इस कार में 2 लोग बैठे हुए थे, जिन्होंने अपने नाम दीप सिंह और आकाश धाकड़ बताएं. कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 15 किलो गांजा बरामद हुआ.