रायपुर। गोवा से एमडी ड्रग्स की तस्करी और बिक्री करने के मामले में रायपुर पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी राजेंद्र नगर तथा दूसरा कमल विहार इलाके का रहने वाला है।
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में रायपुर पुलिस ने अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी एसयूवी एमजे ग्लोस्टर ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।
इन्हें पंडरी पुलिस ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रखर मारवा, अभय कुमार मिर्चे, मो. आवेश, प्रिया स्वर्णकार और नेहा भगत शामिल हैं।