घटिया निर्माण और मनमाना काम ………….फॉरेस्ट इंजीनियरिंग का कमाल !

0
214

कोरबा। वन विभाग कोरबा में कैम्पा मद से चल रहे घटिया निर्माण कार्य और मनमाना काम को लेकर लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाउंड्रीवाल के काम को हर देखने वाला शख्स कह रहा ये वन विभाग का कमल है तब तो कुछ भी हो सकता है।
वन विभाग कोरबा के अंर्गत चल रहे लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से लगभग 25 सौ मीटर बनने वाले बाउंड्रीवाल जमकर मनमनी की जा रही है । काम अभी पूरा भी नहीं हो सका है और कई जगह से दरारें  निकलने लगी है। कैम्पा मद से अतिक्रमण रोकने तहसील कार्यालय रोड में बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए लगभग एक करोड़ दस लाख रूपए की राशि स्वीकृति कराई गई। बिनामापदंड के चल रहे इस निर्माण कार्य को लेकर कई तरह की चर्चाये है। जानकारी के मुताबिक नर्सरी क्षेत्र में बेजा कब्जा रोकने व शहर के भीतर हाथी घुसने की घटना के बाद एहतियान वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। वनमंडल कोरबा ने ओपन नर्सरी में बाउंड्रीवाल बनाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में आरटीओ कार्यालय के सामने बांस बाड़ी डिंगापुर से लगे नर्सरी को संरक्षित करने बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है।