कोरबा।कोरोना संक्रमण के चलते छठ पर्व पर नदी, तालाबों तथा पूजा घाटों पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा। इस बार छठ पूजा पर श्रद्धालू अपने-अपने घरों में ही प्रतीकात्मक रूप से तालाब बनाकर भगवान सूर्य को अध्र्य देंगे और छठ पूजा की सभी रस्में पूरी करेंगे। आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर जिला प्रशासन तथा पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में आने वाली छठ पूजा का सर्व सहमति से स्वरूप तय हुआ । सभी सदस्यों ने पूरी सावधानी से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए छठ पूजा करने पर सहमति जताई। बैठक में पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह, सचिव डी. एन. राय सहित समिति के सदस्य अशोक सिंह, अशोक तिवारी, कमलेश यादव तथा श्री बी. एन. सिंह भी मौजूद रहे।  बैठक में जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, एसडीएम श्री सुनील नायक, तहसीलदार श्री रोहित सिंह भी शामिल हुए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण, भोज, भण्डारा आदि नहीं किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में किसी भी प्रकार की धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियां तथा कार्यक्रम करने की अनुमति भी नहीं होगी। छठ पूजा के दौरान भी कोविड प्रोटोकाॅल का श्रद्धालुओं सहित सभी को पूरा पालन करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए मास्क लगाकर ही पूजा की रस्में निभानी होगी और बार-बार हाथों को सेनेटाईज करना होगा।