कोरबा। दर्री थाना के अंतर्गत अयोध्य्यापुर में हुए सोने चांदी के जेवरात की चोरी के मामले को दर्री पुलिस की सजगता से महज 5 घंटे में सुलझा लिया है। चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्र नाथ सिंह निवासी अयोध्यापूरी ने एक शिकायत दर्ज कराया था , जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के अलमारी में रखे चांदी के पायल 2 नग ,चांदी की मूर्ति 1 नग, बिछिया 12 नग , सोने का हार 1 नग, सोने का झुमका 2 नग, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, कुल कीमत ₹200000 रु का सामान चोरी करन बताया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दर्री पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान विवेचना में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अभय गोस्वामी उर्फ ताता पिता आशीष गोस्वामी उम्र 23 वर्ष , अमित मरकाम पिता ब्रजेश मरकाम उम्र 23 वर्ष सा0 अयोध्यापूरी गोड़ मोहल्ला व एक संघर्षरत बालक को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा मंगलवार के मध्य रात्रि प्रार्थी के घर घुसकर चोरी करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपियों के कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती ₹200000 रु का मशरू का जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।