ढाका। चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश के दक्षिणी तट और मध्य हिस्सों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई तथा कई मकान नष्ट हो गए। बांग्ला दैनिक समाचार पत्र ‘प्रोथोम एलो’ की खबर के मुताबिक, चक्रवात ‘सितरंग’ ने मंगलवार को तड़के बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र में दस्तक दिया। जानकारी के अनुसार, चक्रवात के कारण कम से कम 35 लोगों की जान चली गई।
चक्रवात के चलते कई मकान ढह गए। इसके अलावा कई पेड़ उखड़ गए, सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तटीय क्षेत्र के निकटवर्ती जिलों में करीब एक करोड़ लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई।
हालांकि, अधिकारियों ने अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है, और शेष मामलों को ‘लापता’ की श्रेणी में रखा है। बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ के बांग्लादेश तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।