चुड़ैल्स वेब सीरीज पर प्रतिबंध के बाद से बवाल मचा हुआ है। वहां टीवी और फिल्मी कलाकारों के साथ आम लोग भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्म की बात करार दिया है। लोगों का कहना है कि हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और रेप को टीवी पर दिखाया जा सकता है लेकिन इससे हमारे समाज के ठेकेदार डर गए हैं। ये लोग देश में केवल पाखंड को बढ़ाना चाहते हैं।
सीरीज के डॉयरेक्टर ने पाक सरकार पर निकाली भड़ास
चुड़ैल्स वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने पर ब्रिटिश-पाकिस्तानी डॉयरेक्टर आसिम अब्बासी ने भी पाकिस्तान सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कितनी अजीब बात है कि एक ओर ‘चुड़ैल्स’ की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है ,वहीं दूसरी ओर इसपर अपने देश में ही पाबंदी लगा दी गई है।’ अब्बासी ने इसे ‘कलाकारों की आजादी को कुचलने के समान बताया है।
पाकिस्तान में क्यों लगा प्रतिबंध
भारत में जी-5 पर प्रसारित इस धारावाहिक में पुरुष प्रधान समाज की हकीकत बयां की गई है। भारत में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। बाल दुर्व्यवहार, जबरन विवाह, अपमानजनक श्रम की स्थिति, नस्ल और वर्ग के वर्चस्व और आत्महत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को दर्शाया गया है। इसी बात से पाकिस्तान के सामाजिक ठेकेदारों ने इस सीरीज को बैन करने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाया था।