कोरबा। चैतमा प्रवास के दौरान कलेक्टर रानू साहू ने चैतमा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर बच्चों और उनकी माताओं से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने पांच बच्चों का अन्नप्रासन भी करवाया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। साथ ही बच्चों को सुपोषित करने की कार्य योजना के बारे में भी पूछा।
बता दें कि कोरबा कलेक्टर रानू साहू ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर सरकार के योजनाओं का जायजा ले रही हैं। इस दौरान वे लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं। उनके संवेदनशीलता को देख लोग उनके कार्यों की जमकर सराहना भी कर रहे हैं।
चाकलेट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
आज वे चैतमा क्षेत्र के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में आये बच्चों को चाकलेट का वितरण भी किया। चाकलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में बाउंड्री करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
पौष्टिक आहार की भी ली जानकारी
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में आई महिलाओं को अपने बच्चों को पौष्टिक आहार देने तथा आयरन की कमी दूर करने के लिए दाल के साथ पालक, मुनगा भाजी खिलाने के लिए कहा। उन्होंने महिलाओं को सुपोषित रहने के लिए गुड़ और चना खाने की भी सलाह दी।