आज संक्रमितों  पहले पायदान पर रायपुर तो दूसरे में पहले बिलासपुर
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2228 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें जिला रायपुर से 621, बिलासपुर से 309, राजनांदगांव से 253, रायगढ़ से 150, बलौदाबाजार से 108, दुर्ग से 79, कोरबा से 76, जांजगीर-चांपा से 64, बालोद से 60, मुंगेली से 59, महासमुंद से 57, सूरजपुर से 52, दंतेवाड़ा से 43, बेमेतरा व गरियाबंद से 36-36, कांकेर से 32, कोरिया से 31, धमतरी से 29, कोण्डागांव से 27, सरगुजा से 24, बलरामपुर से 20, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, जशपुर से 13, बस्तर से 12, सुकमा से 07, नारायणपुर से 06, कबीरधाम से 02, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है |आज कुल 16 संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हुई है।