नई दिल्ली।असम विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ महागठबंधन बनाने के बाद कांग्रेस अब वोटरों को वादों के साथ लुभाने में जुट गयी है। पार्टी ने असम में प्रचार के लिए खास रणनीति बनायी है। इसके लिए छ्त्तीसगढ़ की तरह की असम में भी कांग्रेस ने कैंपेन को जमीनी स्तर पर और सकारात्मक बनाने का दावा किया गया है। राज्य में इस बार कांग्रेस के प्रभारी भी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं। कांग्रेस रणनीतिकारों का दावा है कि उनका कैंपने लोगों से सीधा कनेक्ट कर रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा उसका असर दिखने लगेगा।

27 मार्च से तीन चरण में चुनाव
राज्य की 126 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से तीन चरणों में चुनाव होने हैं जिसके तहत 6 अप्रैल को अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। 2016 में बीजेपी ने 15 साल पुरानी कांग्रेस सरकार को हटाकर वहां पहली बार सत्ता में आयी है। कांग्रेस का दावा है कि इस बार वह नागरिकता संशोधन कानून और बीजेपी के सहयोगदी दलों में आयी दरार का लाभ उठाकर लोगों के बीच मजबूत विकल्प को लेकर सामने आयी है।