बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के सोनसाय नवागांव में मध्याह्न भोजन के बाद 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, बच्चे स्कूल से जब अपने-अपने घर पहुंचे, तब उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। इस घटना के बाद सोमवार को मेडिकल टीम ने सोनसाय नवागांव में षिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गांव के 22 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें लगातार, उल्टी दस्त हो रही थी। लिहाजा, इस घटना की जानकारी खोंगसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मिथिलेश भारद्वाज को दी गई। इस बीच कुछ बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।
जानकारी मिलते ही कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी टीम भेजी गई है। गांव से बच्चों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगसरा लाया गया। यहां गंभीर बच्चों को इलाज के लिए कोटा और रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया की आशंका को लेकर गांव में जांच की, तो पता चला कि बीमार होने वाले सभी स्कूली बच्चे हैं। गांव में कोई भी बड़ा बीमार नहीं है। पूछताछ में यह भी पता चला कि सभी बच्चे शनिवार को स्कूल गए थे, जहां उन्हें मिड डे मील दिया गया था। भोजन करने और स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे घर पहुंचे, तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।