जंगल में जगह बदल बदल कर बेखौफ खिलाया जा रहा जुएं का खेल… मुखबिर तंत्र हो गए फेल…

0
346

जंगल में जगह बदल बदल कर बेखौफ खिलाया जा रहा जुएं का खेल… पुलिस प्रशासन मुखबिर हो गया फेल…
कोरबा। तालाबंदी के दौरान जिले जंगलों में जगह बदल बदल कर चले जुए के खेल से पुलिस की मुखबिर तंत्र फेल हो गई हैं। हालाकि सूत्रों की माने तो सब आपसी कोआर्डिनेशन में चल रहा है।
जिले में 10 दिनों के ताला बंदी के बाद शहर के तमाम कारोबार और व्यापार बंद है ऐसे में अवैध कारोबारियों की चांदी हो गई है. जंगल में जगह बदल बदल कर मंगल होने लगा है और महफिले गुलजार हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के हुए के कारोबार में जिलाबदर रहे कबाड़ी का हाथ होना बताया जा रहा है. जिसके हाथ अब कबाड़ व्यवसाय के साथ- साथ जुए, सट्टे और डीजल चोरी में भी बढ़ने लगे हैं. बालकों का कुख्यात जुआ हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता भी साथ में बताई जाती है.
सोशल मीडिया पर उठी आवाज
अब सोशल मीडिया पर आवाज उठने लगी है, लोग पूछने लगे हैं की लॉकडाउन केवल आम जनता के लिए है या फिर काले कारोबारियों पर भी लागू होगा लॉकडाउन का नियम यह पब्लिक के लिए बस सवाल बनकर रह गई हैं।