जगराते में गा रहे थे ‘चलो बुलावा आया है…’, तभी आ गया हार्ट अटैक

23
Oplus_16908288

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश सहारनपुर का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग गायक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने से पता चला रहा है कि कार्यक्रम नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक मंदिर में आयोजित किया गया है. इसमें एक भजन गायक, जिनकी उम्र 60 के पार होगी, वह अपनी मंडली के साथ भजन गा रहे हैं. एक के बाद एक वह लगातार प्रस्तुतियां दे रहे थे. इसी बीच उन्होंने माता का बहुत प्रिय भजन ‘चलो बुलावा आया है…’ गाना शुरू किया. वह अपनी पहला अंतरा ही गा पाए थे कि उनकी आवाज धीरे धीरे धीमी पड़ने लगी और वह एक ओर लुढक गए.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उनकी हालत देख वहां मौजूद श्रद्धालु दौड़ कर उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वह प्राण त्याग कर चुके थे. यह खबर मिलते ही गांव के सभी लोग वहां जमा हो गए. सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग गायक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

वहीं वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह का कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे अच्छी मौत बता रहा है तो कोई बुजुर्ग को माता का सच्चा भक्त बताया है. खासतौर पर गाने का बोल गाते समय उनकी मौत को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोग घटना पर हैरानी जता रहे हैं. कह रहे हैं कि एक मिनट पहले तक बुजुर्ग बिल्कुल स्वस्थ थे. उनकी आवाज भी बुलंद थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उनकी आवाज धीमी होती चली गई.