The duniyadari news .बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का इंतजार सभी को है जिसके एग्जिट पोल आ चुके हैं जो भाजपा के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं. वहीं कांग्रेस इस पोल को नकारते हुए दिख रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस सभी 28 सीटों पर प्रचंड मतों से जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 11 तारीख़ को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे.
कांग्रेस का ट्वीट : प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया कि एक्ज़िट पोल “भाजपा को तिनके का सहारा” है, कांग्रेस सभी 28 सीट जीतकर सरकार बना रही है. भाजपा जानती है कि उसे 0 सीट मिलेगी, लेकिन 10 के पहले बिखराव रोकने के लिये झूठी जीत ज़रूरी है. अगले ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि मध्यप्रदेश “जनमत” एक्ज़िट पोल… कांग्रेस – 27 बसपा – 1 भाजपा- 0…. जनता ने कर दिया ऐलान, बंद होगी ग़द्दारों की दुकान…