कोरबा। ग्राम पंचायत बरपाली के युवा जनपद सदस्य पीयूष गुरुद्वान ने अपने क्षेत्र के लोगो को मछली बीज का वितरण किया एवं उसके उपयोगिता के बारे में बताया।ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए शासन मछली पालन को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में आज युवा जनपद सदस्य गुरुद्वान ने किसानो को मछली बीज का वितरण किया।
ग्रामीणो काम लगत से अधिक लाभ कमाने के लिए गांव में बने तालाबों पर मछली पालन स्वसहायता समूहों के माधयम से कराया जा रहा है। जिससे गाँवो में रहने वाले लोगो की आर्थिक स्तर ऊपर उठ सके। इस कड़ी में आज युवा जनपद सदस्य गुरुद्वान ने किसानो को मछली बीज का वितरण किया। क्रायक्रम के इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पीयूष गुरुद्वान, जनपद सदस्य अध्यक्षता ग्राम पंचायत बरपाली के उपसरपंच अजय सोनी एवं भारी संख्या में मत्स्य विभाग के कर्मचारी अधिकरी एवं ग्रामवासि उपस्थित थे।।