रायपुर। Press Club Holi Milan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रेस क्लब में सीएम भूपेश बघेल ने जमकर फाग गीत गाकर रंग जमाया। प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में CM बघेल ने दे दे बुलाउआ राधे को..राधे बिन होली न होए… समेत कई फाग गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

कार्यक्रम में पत्रकारों ने सीएम भूपेश बघेल का स्वागत सत्कार किया। विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, MIC सदस्य अजीत कुकरेजा सहित राजधानी के युवा एवं वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम में शामिल रहे।