न्यूज डेस्क। रमेश चंद्र स्वैन… 66 साल का वह शख्स, जिसने 38 साल में 7 राज्यों में 14 शादी की. रमेश चंद्र स्वैन, ओडिशा का डॉन जुआन नाम से कुख्यात है. आज हम आपको डॉन जुआन की कहानी बताएंगे, जिसने टीचर, वकील, पुलिसकर्मी से लेकर कई पेशेवर महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उनसे शादी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक तटवर्ती गांव के रहने वाले रमेश चंद्र स्वैन ने 38 साल में कई महिलाओं को धोखा दिया. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, रमेश ने खुद को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में उपमहानिदेशक बताकर महिलाओं के साथ ठगी की.
पुलिस ने 14 में से 9 पत्नियों को ढूंढा
पुलिस ने बताया कि डॉन जुआन उर्फ रमेश चंद्र स्वैन ने अपनी पत्नियों से लाखों रुपयों की ठगी की, जिनमें से तीन दिल्ली में, दो ओडिशा में, दो-दो मध्य प्रदेश, पंजाब और असम में तथा एक-एक झारखंड और उत्तराखंड में रहती हैं. पुलिस ने डॉन जुआन की 14 में से 9 पत्नियों को ढूंढ लिया और बाकी की तलाश जारी है.
पहली शादी 1982 में और आखिरी 2020 में
भुवनेश्वर पुलिस के उपायुक्त यूएस दास ने कहा कि हमे संदेह है कि उसके द्वारा ठगी गई कई महिलाएं सामाजिक बंधन के कारण सामने नहीं आ रही हैं, हम उनसे ओडिशा पुलिस से संपर्क करने की अपील करते हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, डॉन जुआन उर्फ रमेश ने पहली शादी 1982 में की और आखिरी शादी 38 साल बाद 2020 में की.
रमेश के तीन बच्चे चिकित्सक
रमेश चंद्र स्वैन ने अपनी आखिरी शादी एक शिक्षिका से दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में की. हालांकि रमेश का कहना है कि मैंने इन सभी महिलाओं से शादी नहीं की और मुझे एक चिकित्सक की जरूरत थी. रमेश को चिकित्सक की क्यों जरूरत थी, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसके पहली पत्नी से तीनों बच्चे चिकित्सक हैं और विदेश में रहते हैं.
वकील, टीचर, कमांडेंट… इन महिलाओं को उसने फंसाया
रमेश की दूसरी पत्नी चिकित्सक हैं और प्रयागराज में रहती हैं. एसीपी संजीव सतपथी ने कहा कि उसने दोस्ती की चाहत रखने वाली महिलओं को ठगा. उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को उसने अपने जल में फंसाया उनमें आईटीबीपी की एक कमांडेंट, शिक्षिकाएं और दिल्ली उच्च न्यायालय की वकील तक शामिल हैं.
आखिरी शादी में खुल गई पोल
पुलिस के मुताबिक, डॉन जुआन उर्फ रमेश वैवाहिक वेबसाइटों के जरिये महिलाओं से दोस्ती करता था. उसने अब तक 14 शादी की, लेकिन आखिरी शादी में वह फंस गया. महिला को उसकी पहली शादी की भनक लग गई और 5 जुलाई 2021 को उसने भुवनेश्वर के ही महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, फिर उसकी पोल खुल गई.
अकेली तलाकशुदा महिलाओं को करता था टारगेट
ओडिशा पुलिस के एसीपी संजीव सतपथी ने कहा ने कि रमेश मध्यम आयु वर्ग की अकेली खासकर तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था, जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी की तलाश करती थीं. पुलिस ने 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और बिहार स्कूल प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं.
दो बार गिरफ्तार भी हो चुका है
पुलिस ने कहा कि डॉन जुआन उर्फ रमेश साल 2010 में हैदराबाद और वर्ष 2006 में एर्नाकुलम में बेरोजगार युवाओं को धोखा देने के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि रमेश की शैक्षणिक योग्यता की जांच की जरूरत है, क्योंकि वह निश्चित रूप से एमबीबीएस चिकित्सक नहीं हैं.