टीपी नगर जोन में गौ धन न्याय योजना का शुभारम्भ …. महापौर ने कहा योजना से पशुपालकों की स्थिति में हो रहा सुधार

0
256

कोरबा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजना गोधन न्याय योजना किसानों व पशुपालकों के लिए वरदान बनी हुई है,, इससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया है तथा वे गोबर का विक्रय कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन, गोठानों के निर्माण आदि के लिए विशेष रूचि दिखा रहे हैं, जो किसानों-पशुपालकों के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है।
उक्त बातें महापौर प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर जोनांतर्गत वार्ड क्र. 15 अंतर्गत नवनिर्मित गोठान के निर्माण एवं वहां पर गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पन्द्रह ब्लाक में सर्वसुविधायुक्त गोठान का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण आज महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया, इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, श्रीमती सपना चैहान, पार्षद रवि चंदेल, पार्षद धनसाय साहू एवं एल्डरमेन एस.मूर्ति, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना पूरे देश में अपनी तरह की पहली योजना है, सम्पूर्ण देश में इस योजना की प्रशंसा की जा रही है, गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से 02 रूपये प्रति किलो की दर से सरकार गोबर खरीद रही है, इससे पशुपालकों को खेती, किसानी से प्राप्त आय के अलावा अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।