RO - 12460/ 2

कोरबा ,छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के निर्देश पर जिला टेबल टेनिस संघ कोरबा के द्वारा आदर्श समुदायिक मनोरंजन केंद्र, आदर्श नगर कुसमुंडा में एक दिवसीय जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया ।जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 25 बालक एवं पांच बालिका खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए अपने खेल का प्रदर्शन किया ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक कैडेट वर्ग में प्रथम स्थान चिरंजीवी एवं हर्ष राजपूत द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सब जूनियर वर्ग में आदित्य सिंह प्रथम ऋषिकेश राजपूत द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में राजीव सोनी प्रथम अभिषेक कश्यप द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,यूथ वर्ग में नीरज बिष्ट प्रथम प्रकाश यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,सीनियर वर्ग में सुरेश जायसवाल प्रथम ऋषभ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, एवं बालिका वर्ग में कैडेट वर्ग की प्रतियोगिता में निशिता बिष्ट प्रथम जागृति कवर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,जूनियर वर्ग में गरिमा सिंह प्रथम एवं दिव्या जागृति द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में शामिल हुए हुए खिलाड़ियों को 6 से 13 दिसंबर तक 18 वी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कोरबा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।