रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग के एक जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की पोस्ट पर बवाल मच गया है। बालोद के डीईओ रूपलाल ठाकुर ने वाट्सएप पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा गया था कि हराम का वेतन पाने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। लापरवाह संस्था प्रमुख का वेतन रोकें और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजें। शिक्षकों का आरोप है कि डीईओ ने यह टिप्पणी शिक्षकों के लिए की है।
मामले में शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने आरोप लगाया कि अफसरों का यह रवैया ठीक नहीं है। शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है। मामले में डीईओ रूपलाल ठाकुर का कहना है कि इस मामले में हमने सभी शिक्षकों के लिए नहीं कहा है, कुछ लोग हैं, जो कि काम नहीं कर रहे हैं।