Thursday, December 7, 2023
Homeदेशडॉन हो या पुष्पा, पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी...',...

डॉन हो या पुष्पा, पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी…’, पुलिस का Tweet Viral

न्यूज डेस्क । राजस्थान की भरतपुर पुलिस का ट्वीट किया गया वीडियो और उसके साथ दिया गया कैप्शन तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट किए गए वीडियो में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश नजर आ रहा है. इस ट्वीट में भरतपुर पुलिस ने कैप्शन में लिखा है, ”डॉन हो हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुके का भी और टूटेगा भी.” पुलिस विभाग का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को सख्त सजा मिलेगी.

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक आरोपी ने एक व्यक्ति पर आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग कर दी. इस हमले में व्यक्ति घायल हो गया था. उनकी जान जाने से बच गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक बंटी ने फेसबुक पर अपना फोटो पोस्ट किया था. जिसमें वह हाथ में हथियार लिए नजर आ रहा था.

घटना के बाद से ही भरतपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. उसकी धरपकड़ के लिए रेड डाली गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही फायरिंग में घटना में उपयोग हथियार भी बरामद कर लिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी जाट थाना चिकसाना के नगला खुशहाल का रहने वाला है.

आरोपी के पोस्ट में डॉन फिल्म का डायलॉग

बंटी की गिरफ्तारी के बाद भरतपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आरोपी बंटी नजर आ रहा है. वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया था उसकी चर्चा जमकर हो रही है. आरोपी के पोस्ट किए गए वीडियो में फिल्मी डायलॉग का यूज किया गया है. जिसमें डॉन फिल्म का डायलॉग ‘डॉन की तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’.

पुलिस के ट्वीट किए गए वीडियो में दो पुलिसकर्मी आरोपी बंटी को पकड़कर थाने लाते दिख रहे हैं. वह लंगड़ा रहा है और बैकग्राउंड में ‘दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से’ गाना बज रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि ”डॉन हो हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुके का भी और टूटेगा भी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments