पोड़ी उपरोड़ा। जहाँ एक और पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर है वही दूसरे और कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
दरअसल हम बात कर रहे विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम तनेरा से ग्राम पंचायत अड्सरा के मार्गो की जहाँ शाम होने के बाद से कुछ गुंडे प्रवृत्ति के लोग मार्गो से गुजर रहे लोगो को धमकाने से लेकर गाली गलौज करते एकछत्र राज करते हैं । इनके हौसले बुलंद होने का मुख्य कारण इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही का ना होना होता हैं।
दरअसल सोमवार को जब मीडिया की एक टीम तनेरा से होते हुए अड्सरा मार्ग से करीब 7 बजे गुजर रही थी ..तनेरा मुख्य रोड पर दोनों तरफ बड़े-बड़े ट्रक रोड को जाम करके खड़े थे ..जब मीडिया की टीम ने ट्रक चालकों को रास्ते से ट्रक हटाने को कहाँ तो वहां बिल्टी बनाता व्यक्ति मीडिया की टीम से बक़तमीजी करते हुए धमकी देते हुए चुपचाप रहने को कहते हुए की जो करना है कर लेना मैं किसी से नही डरता बोलने लगा…जिसके बाद पत्रकार के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस हेल्पलाइन 112 को भी फोन लगाया और जानकारी दी कि तनेरा बैरियल के पास बिल्टी बनाता व्यक्ति खुलेआम दादागिरी करता है।
और किसी भी छोटे वाहन वाले को ट्रकों के सामने से निकलने नहीं देता..किंतु 112 में कॉल करने के बावजूद पसान व कोरबी पुलिस द्वारा किसी प्रकार से सहयोग नही दिया गया। पसान थाने को सूचना देने पर बोला गया कि आप कोरबी चौकी में सपर्क करे और कोरबी चौकी में पसान थाने में सम्पर्क करने की केवल सलाह दी गई। किसी प्रकार से मीडिया की टीम की मदद नही की गई ..जिसके बाद.लगभग 2 घंटे तक जाम में फसे रहने के बाद रात के करीब 10.30 बजे बड़ी मुश्किल मीडिया की टीम वहा से निकली।इस तरीके से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो का खूलेआम आमजन मीडिया को धमकी देना व गलत व्यवहार करना। जिसकी जानकारी स्थानिय पुलिस प्रशासन को देने के बाद भी कार्यवाही ना करना सीधे सीधे कर्मचारियों की मिलीभगत व अधिकारियों की लापरवाही को प्रदर्शित करता हैं।