तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर से महिला की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

0
35

कोरबा में तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। कार सवार एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला छुरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हीरानंद पंजवानी की भाभी है। वहीं चार लोग घायल हो गए। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छुरी निवासी हीरानंद पंजवानी के बड़े भाई नानक पंजवानी पत्नी साधना और बेटे हितेश के साथ किसी काम से सोमवार की सुबह बिलासपुर गए थे। जहां मंगलवार की सुबह काम निपटाने के बाद तीनों कार से लौट रहे थे, कार उनका बेटा हितेश चला रहा था। ग्राम रजकम्मा के पास पहुंचे थे, तभी बाइक के साथ टक्कर हो गई।

हादसा इतनी जबरदस्त था कि कार तीन बार पलट कर फिर से सीधी खड़ी हो गई। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार कुलदीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। वहीं बाइक में सवार महिला समेत कार सवार नानक पंजवानी, पत्नी साधना और बेटा भी घायल हो गए।

राहगीरों ने डायल-112 को फोन किया। एंबुलेंस के पहुंचने पर घायलों को उपचार के लिए कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी, उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान साधना की मौत हो गई। वहीं निजी अस्पताल से सिविल लाइन थाना को मेमो भेजा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।