कोरबा। कोरोना काल में भी तेज रफ्तार का कहर जारी है। थाना अनतर्गत ग्राम भैसमा के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया बाइक में सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी वही पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत ही गई । पुलिस मौके पर पहुंच वैधानिक कार्यवाही कर रही है जिस बाइक में परिवार के साथ जा रहे थे। ल उसका बाइक का नंबर CG 11 AE 9289 है।जांजगीर के जैजैपुर निवासी दीपक कुमार पिता मानचंद्र उरांव 35 साल अपने 4 वर्षीय पुत्र रंजीत और पत्नी कौशल्या 30 वर्ष के साथ कोरबा से सक्ति की ओर जा रहा था ।शाम 4 बजे भैसमा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे दीपक और उसके पुत्र की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल कराया गया था।जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार ही गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है ।