The duniyadari news.। बंधवा तालाब खार में जुआ खेल दर्जन भर जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा और जुआरियों के पᆬड़ से 21 हजार रूपये जब्त किया है । पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलापᆬ के जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई सुर्खियों में है ।

पुलिस के अनुसार जांजगीर थाना में मुखबिर से सूचना मिली कि पिसौद के बंधवा तालाब खार के पास जुआ का पᆬड़ लगा है, जहां बड़ी संख्या में लोग रूपयों का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस ने भोजपुर चांपा निवासी अजय कुमार साहू पिता ज्योतिष कुमार साहू, पिसौद निवासी बद्री प्रसाद पिता अंगन साय यादव, जांजगीर भाठापारा निवासी अशोक कुमार कहरा पिता गोकुल प्रसाद, डुमरिया पारा जांजगीर निवासी धर्मेन्द्र राठौर पिता लंबोदर राठौर, वार्ड नंबर 12 जांजगीर निवासी रितेश राठौर पिता शिवकुमार राठौर, वार्ड नंबर 21 निवासी संजय साहू पिता रामायण साहू, तलवारा पारा जांजगीर निवासी रवि देवांगन पिता बहोरन देवांगन, वार्ड नंबर 8 जांजगीर निवासी ईश्वर पिता हरप्रसाद, किशोर यादव पिता पᆬूल सिंह यादव, वार्ड नंबर 13 निवासी निरंजन कहरा पिता लम्मरदार कहरा को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलापᆬ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर सभी जुआरियों के खिलापᆬ कार्रवाई की गई है।