The Duniyadari : कोरबा दर्री। भगवान श्री अग्रसेन महाराज को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में दर्री अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समाज ने कहा कि इस टिप्पणी ने अग्रवाल, सिंधी और संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है।
ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि भगवान श्री अग्रसेन महाराज, प्रभु श्रीराम की 35वीं पीढ़ी के वंशज हैं और उनके प्रति अमर्यादित टिप्पणी धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने तथा सामाजिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास है।
“सुर्खियों में बने रहने की मानसिकता”
समाज के सदस्यों ने आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति इससे पहले भी जैन संतों सहित धार्मिक हस्तियों पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं, जिस पर उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।
ज्ञापन में लिखा गया—
“वह जानबूझकर ऐसे बयान देता है ताकि समाज में अशांति फैले और वह सुर्खियों में बना रहे।”
एफआईआर और कठोर कार्रवाई की मांग
अग्रवाल समाज ने प्रशासन से निम्न मांगें रखीं—
- अमित बघेल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए
- कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए
- धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर सख्त नियंत्रणात्मक कदम उठाए जाएँ














