कोरबा।कोरोना काल में लॉकडाउन से रियल एस्टेट कारोबार में छाई मंदी अब दीपावली की रोशनी के साथ धीरे-धीरे छंटने लगी है। रियल एस्टेट का बाजार अपने छोटे-बड़े इंवेस्टर्स के साथ एक बार फिर तैयार हो रहा है। दीपावली व धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग नए घरों में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। वहीं, बुकिंग की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे महीनो बाद जमींन दलालो के मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटती दिख रही है।
रिएल स्टेट कारोबार में धीरे धीरे संकट के बदल छंटते नजर आ रहे है। लम्बे आरसे के बाद अब इ बार फिर जमींन खरीद फरोख्त के कारोबार में तेजी नज़र आ रहा है। यही वजह है की राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य शासन ने पंजीयन कार्यालय में जारी समय सीमा नियम को शिथिल कर दिया है। बड़े लीज की जमीन होने और गवाहों की संख्या अधिक होने से कई बार दिन भर में पांच से भी कम दस्तावजे पंजीयन हो पाते थे। अब जितने भी दस्तावेजों के लिए आवेदन लिए जाएंगे उन्हे उसी दिन पूरा करना होगा। समय की सीमा की पाबंदी हटाए जाने से इन दिनो कार्यालय में देर शाम तक पंजीयन कराने वालों की कतार देखी जा रही है।