न्यूज डेस्क।सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में दूल्हा और दुल्हन अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतते नजर आते हैं. शादी के महीनों पहले से दूल्हा-दुल्हन डांस की तैयारी करते हैं और फिर कार्यक्रम वाले दिन जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर दोस्तों और रिश्तेदारों की नजर में छा जाते हैं. इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
[सहेलियों के साथ दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस
यह वीडियो एक लड़की की शादी से जुड़ा है. अपनी शादी में संगीत सेरेमनी के मौके पर दुल्हन 6 सहेलियों के साथ ऐसा डांस करती है, जिससे वह पूरी महफिल लूट लेती है. दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों का डांस देखकर दूल्हा भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और अंत में गुलाब से दुल्हन को प्रपोज करने पर मजबूर हो जाता है. इसके बाद सिर झुकाकर दुल्हन के डांस की सराहना करता है. वीडियो दिल छूने वाला है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन और उसकी सहेलियों ने स्टेज पर पलक तिवारी के ‘बिजली’ गाने पर दिल चुराने वाला डांस किया. यह डांस ऐसा है, जिसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे. दुल्हन और उसकी सहेलियों का डांस परफॉर्मेंस कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक्वेट हॉल में डांस स्टेज पर दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की एंट्री होती है. इसके बाद सभी डांस करने लगती हैं. देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/Cc-vNJWJSkG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2ab92768-4d05-4470-86af-913dbb23905e&ig_mid=A65E79AB-9214-4726-8A7C-B2730906AB71
दुल्हन का डांस देख दिल हार बैठा दूल्हा
आप देख सकते हैं कि उन्होंने इस गाने पर जबरदस्त डांस स्टेप्स से महफिल लूट ली. यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो को theweddingbrigade नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है. वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.